Wednesday 7 February 2024

मोहन नागर परिचय

नाम- मोहन नागर
पिता- स्व. श्री भँवरलाल लाल नागर
जन्मतिथि- 23-02-1968
स्कूली शिक्षा- खुजनेर ( जिला राजगढ़ )
महाविद्यालय शिक्षा- कला स्नातक ( ब्यावरा-उज्जैन)
व्यवसाय- कृषि
मूलतः राजगढ़ जिला के ग्राम रायपुरिया (तहसील, पचोर) निवासी स्वयंसेवक ।
संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष शिक्षित, 12 वर्ष तक उज्जैन व नर्मदापुर विभाग में नगर, तहसील व जिला प्रचारक ।
- 1998 से विद्या भारती पूर्णकालिक
वर्तमान दायित्व- सचिव भारत भारती शिक्षा संस्थान, बैतूल व क्षेत्र संयोजक, विद्या भारती जनजाति क्षेत्र की शिक्षा मध्यक्षेत्र
=====
अन्य गतिविधि
- नदी व जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के कारण भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 2019 राष्ट्रीय "जल प्रहरी" सम्मान से जल शक्ति मन्त्री जी द्वारा दिल्ली में सम्मानित ।
- जल संरक्षण के ही क्षेत्र में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 2020 में "वाटर हीरो" सम्मान से सम्मानित ।
- मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा गौ सेवा हेतु दिया जाने वाला  "गोपाल पुरस्कार" से सम्मानित ।
- मध्यप्रदेश शासन की साहित्य अकादमी द्वारा स्वयं की काव्य कृति "चातुर्मास" को दुष्यंत कुमार साहित्य अकादमी पुरस्कार से महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित ।
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश बोर्ड में दो बार सदस्य,
- मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम व राज्य ओपन स्कूल सदस्य ( पूर्व)
- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला बैतूल के दो कार्यकाल उपाध्यक्ष ।
- वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 टास्क फोर्स मध्यप्रदेश सदस्य ।
- वर्तमान में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी जबलपुर प्रबन्धन मण्डल सदस्य ।
रुचि- ग्राम स्वावलम्बन,
जैविक कृषि, जल संरक्षण ।
सम्पर्क- mob. 9754811555
9425003189
मेल- mohanbharatbharati@gmail.com