Tuesday, 30 July 2013

!!...उधम चाहिए !!
++++++++++
माटी की सौगंध खाकर
सात समुन्दर पार जाकर
भरी सभा में दन-दन फायर
भून दिया यूँ कायर-डायर
जलियांवाला बाग हो
या लोकतंत्र पर दाग हो
उसे मिटाने
या हटाने
भारत माँ की कसम खाइए !
केवल दम से कुछ नहीं होगा
देश में एक और "उधम" चाहिए !!
!!अमर शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन !!
(मोहन नागर)

Tuesday, 23 July 2013

!! सावन की यादेँ !!
=========
गाँव की मड़ियाँ
रिमझिम झड़ियाँ
पटेल की गड़ियां
सितोले, दड़ियाँ
अट्टू पट्टू
भौरें लट्टू
नहीं भुलाता है
सावन बुलाता है !

करेले कुंदरू
गाय के घुंघरू
भैंस तबेले
बड़ बड़बेले
तालाब की पाल
महुए की डाल
दिनभर झूले
मक्का फुल्ले
मन डुलाता है
सावन झुलाता है !

सैर-सैर
नंगे पैर
गीली चड्ढी
खों-कबड्डी
भूम-छपाक
कीचड़ दाग
जुगनू-तितली
पैर में चितली
झींक-जाड़ा
हल्दी काढ़ा
माँ की डाँट
पकड़ी खाट
कुलबुलाता है
सावन रुलाता है !
(मोहन नागर)

Sunday, 21 July 2013


!! संकल्प !!
=======
मित्र बढ़े, अपनत्व घटा
कुनबे बढ़े, बंधुत्व घटा
ज्ञान बढ़ा, गुरुत्व घटा
दान बढ़ा, शिष्यत्व घटा
मनुष्य बढ़े, ममत्व घटा
पूजा-पाठ बढ़े, हिंदुत्व घटा
आओ ! पुनः संकल्प दोहराएँ
सब अपना-अपना तत्व बढ़ाएँ
गुरु पर्व की शुभ कामनाएँ !!
(मोहन नागर)

Saturday, 20 July 2013

!! बँटवारा !!
=======
हमने
धरती
आसमान
समन्दर
सब बाँट लिया
देर-सबेर
हवा भी
बाँट लेंगे
बची-खुची
सुखदायिनी 
कुदरती
चीजें  भी
छाँट लेंगे
आने वाली
पीढ़ीयों के लिए
रह जायेगा
जो हम नहीं
बाँट पाए
एक-दूसरे का 
दुःख और दर्द ...!
(मोहन नागर)

Friday, 19 July 2013

!! बासी ख़बरें !!
=====
अब
कलम
नहीं जाती
हकीकत तक,
अखबार भी
केमरों के
हवाले हो गया !
(मोहन नागर)
!! मिड डे-मील !!
======
(१)
उनका
सूर्यास्त
मध्यान्ह
मे ही हो गया
और...
चिराग भी
बुझ गये !
(२)
जीकर हो
या मरकर
योजनाओं के
प्रचार मे
इस बार
गरीबों के
बच्चे बनें
'मील का पत्थर'

(मोहन नागर)

Wednesday, 10 July 2013

!! खाद्य 'बिल' !!

!! खाद्य 'बिल' !!

========


खुश है 


सियासी चूहे,


मानों 


प्यासों के पास 


आ गये कुए !



(मोहन नागर)

Tuesday, 9 July 2013

!! सियासत !!

!! सियासत !!
=======


पड़े मुर्दों पर

दो आँसू भी नहीं,


गड़े मुर्दों पर


बुक्का फाड़ के


रो रहे हैं !


(मोहन नागर)

Monday, 8 July 2013

ब्लॉग


श्री Rakesh Sharma जी विद्या भारती की संगणक (कम्प्यूटर) शिक्षा के क्षेत्र(म. प्र.-छग) के प्रमुख हैं ! उनका आग्रह था कि आप ब्लॉग की दुनियाँ में आओ...और उन्होंने ने ही वह दुनियाँ रचकर मुझे उपहार में दे दी ! पिछले दो वर्ष के कुछ फेसबुक पोस्ट भी उन्होंने ब्लॉग में सजाकर एक सुन्दर गुलदस्ता बना दिया !
मैं भी आज से ब्लॉग का क ख ग घ सीखना प्रारम्भ कर रहा हूँ, आप सबको राकेश जी द्वारा बनाया गया यह पेज कैसा लगा , अवश्य बताएँ तथा जो मित्र ब्लॉग की दुनियाँ से जुड़े हैं, मेरा मार्गदर्शन करें ! राकेश जी का ह्रदय से आभार :)
Like ·  ·  · 5 hours ago ·