!! बँटवारा !!
=======
हमने
धरती
आसमान
समन्दर
सब बाँट लिया
देर-सबेर
हवा भी
बाँट लेंगे
बची-खुची
सुखदायिनी
कुदरती
चीजें भी
छाँट लेंगे
आने वाली
पीढ़ीयों के लिए
रह जायेगा
जो हम नहीं
बाँट पाए
एक-दूसरे का
दुःख और दर्द ...!
(मोहन नागर)
=======
हमने
धरती
आसमान
समन्दर
सब बाँट लिया
देर-सबेर
हवा भी
बाँट लेंगे
बची-खुची
सुखदायिनी
कुदरती
चीजें भी
छाँट लेंगे
आने वाली
पीढ़ीयों के लिए
रह जायेगा
जो हम नहीं
बाँट पाए
एक-दूसरे का
दुःख और दर्द ...!
(मोहन नागर)
No comments:
Post a Comment