Monday, 8 July 2013

ब्लॉग


श्री Rakesh Sharma जी विद्या भारती की संगणक (कम्प्यूटर) शिक्षा के क्षेत्र(म. प्र.-छग) के प्रमुख हैं ! उनका आग्रह था कि आप ब्लॉग की दुनियाँ में आओ...और उन्होंने ने ही वह दुनियाँ रचकर मुझे उपहार में दे दी ! पिछले दो वर्ष के कुछ फेसबुक पोस्ट भी उन्होंने ब्लॉग में सजाकर एक सुन्दर गुलदस्ता बना दिया !
मैं भी आज से ब्लॉग का क ख ग घ सीखना प्रारम्भ कर रहा हूँ, आप सबको राकेश जी द्वारा बनाया गया यह पेज कैसा लगा , अवश्य बताएँ तथा जो मित्र ब्लॉग की दुनियाँ से जुड़े हैं, मेरा मार्गदर्शन करें ! राकेश जी का ह्रदय से आभार :)
Like ·  ·  · 5 hours ago · 

No comments:

Post a Comment