!! सावन की यादेँ !!
=========
गाँव की मड़ियाँ
रिमझिम झड़ियाँ
पटेल की गड़ियां
सितोले, दड़ियाँ
अट्टू पट्टू
भौरें लट्टू
नहीं भुलाता है
सावन बुलाता है !
करेले कुंदरू
गाय के घुंघरू
भैंस तबेले
बड़ बड़बेले
तालाब की पाल
महुए की डाल
दिनभर झूले
मक्का फुल्ले
मन डुलाता है
सावन झुलाता है !
सैर-सैर
नंगे पैर
गीली चड्ढी
खों-कबड्डी
भूम-छपाक
कीचड़ दाग
जुगनू-तितली
पैर में चितली
झींक-जाड़ा
हल्दी काढ़ा
माँ की डाँट
पकड़ी खाट
कुलबुलाता है
सावन रुलाता है !
(मोहन नागर)
=========
गाँव की मड़ियाँ
रिमझिम झड़ियाँ
पटेल की गड़ियां
सितोले, दड़ियाँ
अट्टू पट्टू
भौरें लट्टू
नहीं भुलाता है
सावन बुलाता है !
करेले कुंदरू
गाय के घुंघरू
भैंस तबेले
बड़ बड़बेले
तालाब की पाल
महुए की डाल
दिनभर झूले
मक्का फुल्ले
मन डुलाता है
सावन झुलाता है !
सैर-सैर
नंगे पैर
गीली चड्ढी
खों-कबड्डी
भूम-छपाक
कीचड़ दाग
जुगनू-तितली
पैर में चितली
झींक-जाड़ा
हल्दी काढ़ा
माँ की डाँट
पकड़ी खाट
कुलबुलाता है
सावन रुलाता है !
(मोहन नागर)
No comments:
Post a Comment